Saturday, February 18, 2012

पहली पाली की परीक्षा रद करने की होगी अनुशंसा


अररिया : शुक्रवार को ग‌र्ल्स हाईस्कूल अररिया में परीक्षार्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा को शांत करने के लिए स्वयं एसपी शिवदीप लांडे, एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, एसडीओ डॉ. विनोद कुमार, आ‌र्ब्जखर कमलेश शर्मा, डीइओ राजीव रंजन प्रसाद तथा एसडीपीओ मो. कासिम सदलबल के साथ पहुंचे। एसपी ने आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए कहा कि प्रथम पाली की परीक्षा रद कर दुबारा ली जाएगी। उन्होंने परीक्षार्थियों से शांति बनाये रखने की अपील की। वही आब्जर्वर कमलेश शर्मा तथा डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने बालिका उवि के प्राचार्य कक्ष में ही पत्रकारों को बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा रद करने की अनुशंसा की जाएगी।
शुक्रवार को एसटीईटी परीक्षा के लिए 19 केन्द्र बनाए गए थे, जिसमें 6745 अभ्यर्थी थे। सिर्फ ग‌र्ल्स हाई स्कूल में ही 715 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। जबकि आजाद एकेडमी में 400, हाईस्कूल में 500, महात्मा गांधी स्मारक उवि आरएस में 300, आदर्श मवि बाजार 300, मवि ककुड़वा 300, अररिया कॉलेज 615, महिला कॉलेज 200, मिल्लिया कॉलेज में 300, पिपुल्स कॉलेज में 400, एमएलडीपीके यादव इंटर कॉलेज 300, डिग्री कॉलेज में 300, मोहिनी देवी में 300, अररिया पब्लिक स्कूल में 615, स्काटिस पब्लिक स्कूल में 200, मदरसा इस्लामियां यतीमखाना में 300, राजकीयकृत कन्या मवि में 200, मवि आरएस में 300 तथा कन्या मवि खरैया बस्ती में 200 परीक्षार्थियों का केन्द्र निर्धारित था।

0 comments:

Post a Comment