बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मधुलता गांव में सहारा क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को औराही हिंगना ने जलालगढ़ को 95 रन से पराजित किया। औराही हिंगना टीम के कप्तान फंटूश कुमार ने टास जीतकर पहले बल्ले बाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। कप्तान फंटूश ने 35 गेंद पर 59 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जलालगढ़ चक की टीम 13 ओवर में 105 रन ही बना पाई। जलालगढ़ चक की ओर से कप्तान संजीत कुमार 20 रन तथा प्रिंस प्रभाकर 42 रनों का योगदान किया। वहीं विजेता टीम औराही हिंगना के हरफनमौला खिलाड़ी अभिजीत कुमार को शानदार प्रदर्शन करने पर मैन आफ द मैच का इनाम दिया गया। उन्होंने 15 गेंदों में 42 रन बनाए एवं दो विकेट भी चटकाए।
संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि फाइनल मैच 19 फरवरी को यूथ क्लब मधुलता एवं औराही हिंगना के बीच खेला जाएगा। आज के मैच का अंपायरिंग अमित कुमार व मुन्ना कुमार ने की जबकि कमेन्टेटर का कार्य कृष्णा कुमार तथा राहुल कुमार ने किया। स्कोरर के रूप में धनंजय भारती थे।
0 comments:
Post a Comment