Thursday, February 16, 2012

बैठक: साक्षर भारत कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा


भरगामा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित संकुल संसाधन केन्द्र में गुरुवार को साक्षर भारत अभियान के तहत प्रेरकों एवं जनप्रतिनिधियों की एक बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू ने की है। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सह सदस्य सचिव जिला लोक शिक्षा समिति अररिया, बासुकी नाथ झा उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य कार्यक्रम समन्वयक बासुकी नाथ झा ने साक्षर भारत कार्यक्रम का मूल उद्देश्य, निरक्षर पुरुषों एवं महिलाओं को साक्षर बनाने एवं दलित महादलित एवं आर्थिक रूप से कमजोर अल्प संख्यकों को शत प्रतिशत साक्षर एवं अधिकारों के प्रति जागरूक बनाने आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि खासकर निरक्षर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिये जायेंगे। जबकि प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदू ने साक्षर भारत अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील प्रेरकों से की है। बैठक में केआरपी बबिता कुमारी, प्रेरक ब्रहमदेव यादव, राजेश कुमार मिश्रा, कलानंद यादव, नागेश्वर प्र. कमल हबीबूर रहमान, महेन्द्र कुमार, नवल किशोर सिंह, विजेन्द्र यादव, कुंदन कुमार, समेत समिति सदस्य शितांशु शेखर पिंटू उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment