Saturday, February 18, 2012

हरिरा में गीता पाठशाला का उद्घाटन


कुर्साकांटा (अररिया) : शिक्षा के साथ ही मनुष्य के जीवन में चरित्र निर्माण भी उतना ही आवश्यक है गीता ज्ञान के माध्यम से मनुष्य के जीवन में विकृतियों को दूर कर उनमें पवित्रता सुख एवं शांति प्रदान होता है। उक्त बातें प्रखंड के हरिरा बलचंदा गांव में बीके उर्मिला बहन ने गीता पाठशाला के उद्घाटन के अवसर पर कही।
उन्होंने कहा कि इस पाठशाला में चरित्र निर्माण के लिए राज योग एवं गीता ज्ञान की शिक्षा की जाती है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के तहत गीता पाठशाला में लोगों को अध्यात्मिक ज्ञान के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों में चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाया जाता है। मौके पर प्रखंड प्रमुख धनजीत सिंह, संजय सिंह, सुदामा सिहं, मो. समशुल, विष्णु देव लाल दास, बालकृष्ण सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment