Tuesday, February 14, 2012

किचन शेड राशि गबन केमामले ने तूल पकड़ा

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिसौना, कन्या में किचन शेड के गबन का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। इस सिलसिले में प्रधानाध्यापक तलत महमूद ने जिला एमडीएम प्रभारी रविन्द्र राम को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। आवेदन के अनुसार प्रधानाध्यापक श्री महमूद ने लिखा है कि उ.म.वि. सिसौना कन्या के पूर्व प्रधानाध्यापिका सह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की संचालिका दिलकशा बानो ने वर्ष 2006-07 में 45000 की राशि से दो क्लास रूम के बीच के दीवारों में किचन शेड निर्माण करा दिया जिससे क्लास में प्रदूषण की समस्या बनी रहती है। पुन: 2008-09 में दूसरे किचन शेड निर्माण की 54000 की राशि निकासी कर उसका गबन कर लिया। श्रीमती बानो द्वारा राशि गबन की बात सिसौना के ग्रामीणों ने भी कही है। उन्होंने बीईओ गयासुद्दीन अंसारी को आवेदन देकर जांच की मांग की है। इस संबंध में पूछने पर बीईओ श्री अंसारी ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही।
News Source - http://in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

0 comments:

Post a Comment