Tuesday, February 14, 2012

पीएसए ने सशक्त आंदोलन का किया शंखनाद


अररिया : नये सिरे से, नये जोश व जुनून के साथ एक सशक्त आंदोलन की शुरूआत करने का प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन बिहार ने शंखनाद रविवार को यहां किया है। स्थानीय टाउन हाल में रविवार को एसोसिएशन के राज्यस्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें राज्य के प्राय: जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन शिक्षाविद प्रो. मोती लाल शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता पीएसए के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता ने की।
सम्मेलन में विभिन्न जिलों से आए पीएसए प्रतिनिधियों ने कहा कि वे आरटीई एक्ट का विरोध नही कर रहे बल्कि एक्ट में निहित खामियों का विरोध कर रहे हैं, जो जारी रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि सरकार हमारी चट्टानी ताकत को चूर नहीं कर सकती है। विभिन्न जिलों से आए पीएसए अध्यक्ष व सचिवों ने कहा कि एसोसिएशन राज्य के एक भी प्राइवेट स्कूल को बंद नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि प्राईवेट स्कूल बंद होने से सिर्फ उन्हें व छात्र-अभिभावकों को नहीं बल्कि सरकार को भी परेशानी होगी। वक्ताओं ने कहा कि स्कूल रजिस्ट्रेशन के विरोध में एसोसिएशन ने पूरे राज्य में आंदोलन किया तथा कुछेक जिलों से हाईकोर्ट में रिट याचिका व जनहित याचिका भी दायर किया गया है। एसोसिएशन की शर्तो पर कुछ लोगों ने कहा कि 25 प्रतिशत गरीब बच्चों का नामांकन करेंगे परंतु एमडीएम व्यवस्था मान्य नहीं है। वहीं सरकारी नियंत्रण व प्रशिक्षित शिक्षकों को रखने की बात भी नहीं मानी जायेगी। राज्यस्तरीय सम्मेलन में प्राय: वक्ताओं ने पीएसए के पूर्व के प्रदेश अध्यक्ष, सचिव सहित कई अधिकारियों के क्रियाकलापों की जमकर आलोचना की। लोगों ने कहा कि सरकार रोजाना नीतियां बदल रही है, इस नीति के चक्के के नीचे हम नही घिसेंगे। पीएसए ने प्रत्येक जिला संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया। मंच संचालन एसएच मासूम ने किया। जबकि मोतिहारी के संतोष कु. रोशन, किशनगंज के अनिल कु. सिंह, सुपौल के उमेश प्र. यादव, पूर्णिया के शंभू कु. सिंह, मधुबनी के देवानंद झा, चंपारण के भूषण कुमार, सीतामढी के मो. शमशाद, अररिया के प्रो. रकीब अहमद, एमए मुजीब, शकील अख्तर, एमई हसन ने समारोह को संबोधित किया।

0 comments:

Post a Comment