अररिया : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में सर्व शिक्षा अभियान के अभियंताओं के साथ बैठक कर अभियान के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान डीईओ ने पाया कि एसएसए के जेई व एई कभी भी किसी योजना की जांच के लिए नही जाते हैं। उन्होंने बैठक में कहा कि जेई अपनी आदत में सुधार लायें, वरना कार्रवाई तय है।
डीईओ ने वर्ष 09-10 व 10-11 के लंबित तकरीबन 200 योजनाओं के संचिका तैयार करने के लिए तिथि का निर्धारण भी किया। डीईओ ने बताया कि 16 फरवरी को जेई श्रीकांत विद्यार्थी, 17 फरवरी को मिथिलेश कुमार सिंह तथा 18 फरवरी को सुमन कुमार भारती संबंधित प्रखंड के तकनीकी पर्यवेक्षक के साथ संचिका तैयार करेंगे। डीईओ ने एसएसए डीपीओ व पीओ को भी योजना की जांच करने का निर्देश दिया। इस मौके पर लेखा एवं योजना डीपीओ बसंत कुमार, एसएसए डीपीओ विद्यानंद ठाकुर, पीओ प्रदीप कुमार सहित कई अधिकारी व इंजीनियर मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment