अररिया : प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए समय- समय पर कार्यक्रम का आयोजन जरूरी हैं। उक्त बातें स्कूल्स ऑफ गाइड ग्रुप के संस्थापक सह निदेशक प्रो. रकीब अहमद ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही। बुधवार को टाउन हाल अररिया में गर्ल्स गाइड एकेडमी एवं कैरियर गाइड एकेडमी ने संयुक्त रूप से 18वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। मौके पर विद्यालय के बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली एवं स्कूल का झंडोतोलन किया गया। वार्षिक समारोह के मौके पर बच्चों द्वारा इस्लामिक क्विज, वाद- विवाद, भाषण, फैंसी ड्रेस, कव्वाली, गीत, नाटक आदि पेश किये गये। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक फर्जी डाक्टर, निरक्षर महिला को दर्शकों ने खूब सराहा। बच्चों के अभिभावकों ने भी अपने सुझाव पेश किये। मौके पर मरगुब, उपेंद्र, साकिर मुबारक, सानिया, सदफ, सबा, हेबा, सना, संतोष, मारिया, निक्की आदि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
0 comments:
Post a Comment