Wednesday, February 15, 2012

मवि सिसौना के हेडमास्टर पर होगी कार्रवाई: डीपीओ


जोकीहाट (अररिया) : मध्य विद्यालय सिसौना में प्रधानाध्यापक की लापरवाही के कारण विद्यालय की शैक्षिक स्थिति मृतप्राय हो गई है। इस सिलसिले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन की शिकायत पर लेखा एवं योजना डीपीओ बसंत कुमार ने मंगलवार को मध्य विद्यालय सिसौना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीपीओ श्री कुमार ने कई गड़बड़ी पायी।
निरीक्षण के बाद डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक परवेज आलम के ढीले रवैया के कारण पठन-पाठन की स्थिति दयनीय है। वहीं, अबतक विशिस का गठन नही किया गया है। छात्रों की उपस्थिति भी नगण्य है। डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक को हटाकर किसी योग्य प्रधानाध्यापक को यहां प्रतिनियुक्त किया जायेगा। ताकि शिक्षा व्यवस्था दुरूस्त हो सके।
डीपीओ ने बताया कि 24 घंटे के अंदर विशिस का गठन करने का आदेश बीईओ गयासुद्दीन अंसारी को दिया गया है। श्री कुमार ने कहा भवन निर्माण अनियमितता की जांच सर्व शिक्षा अभियान के एई से करायी जायेगी। शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए गणित व साइंस के शिक्षक की शीघ्र तैनात किये जायेंगे। निरीक्षण के दौरान उपस्थित पूर्व मंत्री तसलीमुद्दीन एवं विधायक सरफराज आलम के सामने ग्रामीणों ने हेडमास्टर द्वारा नामांकन नही लेने, पोशाक राशि नही देने जैसे कई अन्य आरोप लगाये। तस्लीमुद्दीन ने कहा कि इस विद्यालय में कुछ दलालों की मिली भगत से प्रधानाध्यापक कार्यो का निष्पादन करते हैं जो दुखद है। इस दौरान डीपीओ श्री कुमार की घोषणा से ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की। मौके पर पोलो झा, मो. सलीमुद्दीन, नौशाद आलम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment