पलासी (अररिया) : लोग दूसरे ग्रह पर आसियाना बनाने की बातें कर रहे हैं किंतु यहां अब भी लोग मुल्ले व पंडों की बातों में आकर खजाना तलाशने में लगे हैं। प्रखंड के भीखा पंचायत अंतर्गत बांसर गांव में इस तरह का वाकया सामने आया है। एक मौलवी की बातों में आकर जमीन मालिक ने अपने खेत को कोड़ डाला लेकिन उसे कुछ भी नहीं मिला। हालांकि गड्ढे में छिपा हुआ खजाना मिलने की अफवाह से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। सूचना मिलने पर अररिया एसपी शिवदीप लांडे भी गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की। इस क्रम में जमीन मालिक मो. मोहसीन खां व एक अन्य व्यक्ति शनिचर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का भंडाफोड़ हुआ। पलासी थाने में एसपी श्री लांडे ने जब दोनों से पूछताछ की तो मोहसिन ने बताया कि उन्हें बराबर स्वप्न आता था कि उसके खेत स्थित जीयल पेड़ के नीचे खजाना छिपा है। इसलिए उसने रानीगंज के एक मौलवी अनिस व एक अन्य को सोमवार को बांसर बुलाया। उस मौलवी ने मोमबत्ती जलाकर उसकी छोटी बच्ची के माध्यम से दिखाया कि जियल के पेड़ के नीचे गढ्डे में सोने से भड़ा हुआ घड़ा रखा है। किंतु जब सोमवार की रात्रि करीब दस बजे शनिचर के साथ वहां खुदाई की तो कुछ नहीं मिला। इस क्रम में उनके उपर कुछ गिरने का आभास हुआ तो वे लोग घर आ गये। सुबह उसने फोन पर उक्त मोलवी से बात की तो उसने बलि देने की बात कही, किंतु उसने इंकार कर दिया। तब करीब नौ बजे उसने गढ्डे को भर दिया। तब तक बात फैल गयी और गांव वालों के बीच अफवाह फैल गयी कि उसे खजाना मिला है।
मौके पर जोकीहाट के थानाध्यक्ष, टी. पी. सिंह, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment