अररिया : आगामी 19 फरवरी से चालू होने वाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। इसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने की। बैठक में डीएम के निर्देश पर यह तय हुआ कि पोलियो अभियान के अंतिम पड़ाव में वेक्सीनेटर व पर्यवेक्षक को प्रशिक्षण के दौरान अन्य जानकारी भी जाये। पिछली बैठक का हवाला देते हुए डीडीसी श्री महथा ने कहा कि राउंड शुरू होने से पूर्व सभी वेक्सीनेटरों व पर्यवेक्षकों के बीच प्रशिक्षण के दौरान क्विज प्रतियोगिता कराया जाये ताकि नये जोश के साथ वे काम करें। बैठक में यूनिसेफ एसएमसी नैयर आजम ने पिछले राउंड का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पोलियों राउंड में भरगामा के चिकित्सा पदाधिकारी डा. सुखी रावत व फारबिसगंज सीडीपीओ का संध्या ब्रीफिंग में सराहनीय योगदान रहा। इसे लागू करने को लेकर डीडीसी ने कहा कि सभी बीडीओ संध्या ब्रीफिंग के दौरान अवश्य भाग लेंगे। इसके लिए डीएम स्तर से निर्देश दिया जायेगा। यूनिसेफ अधिकारियों ने बताया कि जिले के हाई रिस्क प्रखंडों में मानीटरिंग के लिए उप निदेशक डा. गणेश महतो अररिया आ रहे हैं। मौके पर डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीएचएस डीपीएम रेहा अशरफ, महामारी विशेषज्ञ अरूणेन्दु झा सहित सभी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment