अररिया : पहले डीएम, फिर डीईओ के निरीक्षण व उसके बाद हुई निलंबन आदि की कार्रवाई से जिले में शिक्षकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को अररिया बीआरसी में चल रहे बोधि सवांद प्रशिक्षण का डीएम एम सरवणन द्वारा निरीक्षण करने के बाद जैसे शिक्षा विभाग की नींद टूट गई। उसी दिन सूचना मिलने पर डीईओ व डीपीओ ने रानीगंज बीआरसी पहुंचकर कई शिक्षकों की नौकरी पर ग्रहण लगा दिया। निरीक्षण के बाद शिक्षक समूह में अफरातफरी मची है। दो ट्रेनर शिक्षक, एक प्रशिक्षण प्रभारी बीआरसी तथा 38 प्रशिक्षु शिक्षक की नौकरी खतरे में पड़ती दिख रही है, जबकि रानीगंज बीईओ अनिरुद्ध प्र. मंडल के विरुद्ध प्रपत्र क में डीईओ ने गंभीर आरोप लगाकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिख दिया है। वहीं रानीगंज संकुल बीआरसी के बीआरपी राजेश कुमार से डीईओ ने स्पष्टीकरण भी पूछा है।
इधर 8 फरवरी से जारी बोधि संवाद प्रशिक्षण से सोमवार को अनुपस्थिति पाये गये 41 शिक्षकों को निलंबित करते हुए डीईओ ने पत्रांक 225 के माध्यम से अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश सक्षम प्राधिकार को दिया है।
-किन शिक्षकों पर हुई कार्रवाई:
डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि जिन शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है उसमें प्रशिक्षक महफूज आलम, प्रावि मटियारी, संजीव कुमार उमवि रानीगंज, प्रशिक्षण प्रभारी बीआरपी अखिलेश सिंह के अलावे प्रशिशु शिक्षक बबिता कुमारी नवसृजित प्रावि मेहता टोल, सुधांशु कुमार प्रावि पीपर पांती टोल, अरुण कुमार झा प्रावि कविलासा बड़हरा, रूहामा मर्शी मरांडी यू. मवि शिशवा उफरैल, कुमारी हीरा प्रावि बेंगवाही पश्चिम, विजय कुमार विभूति प्रावि परिहारी, मधु कुमारी मवि बड़हरा, ललिता कुमारी प्रावि नरसिंहपुर हरिजन टोल, कुमारी वीणा सिंह प्रावि परिहारी, मुकेश कुमार प्रावि टेढ़ी टोला मुसहरी, पवन कुमार प्रावि ब्रह्मादेव टोला कोसकापुर, सुधीर कुमार सिंह मवि बेंगवाही, रूबी मवि बड़हरा, रंधीर कुमार सिंह प्रा. वि. बड़हुआ, सरोज कुमार सुधांशु प्रावि आदिवासी टोला बड़हरा, मनोज कुमार मंडल, फिरोज आलम प्रावि मोमीन राय टोला, संजय कुमार मंडल प्रावि कुम्हार टोला गड़हा, सुजीत कुमार नवसृजित प्रावि राय टोला मलनियां, पंकज कुमार चेतन प्रावि नरसिंह टोल, संगीता कुमारी प्रावि ब्रम्हदेव टोला, संतोष कुमार मंडल उमवि सिमराहा मुसहरी, रानी कुमारी नवसृजित प्रावि बजरंगबली, वरूण कुमार प्रावि ढाढ़ी रामपुर, गंगा प्रसाद प्रावि ब्रम्हदेव टोल कोसकापुर, अशोक पासवान, प्रावि सरवाहा टोला, सुनिता कुमारी उमवि शिशवा उफरैल, राजेश कुमार चौधरी प्रावि बगराही मेला टोल, अमरेन्द्र कु. उमवि बगुलाहा, मिथिलेश कुमार प्रावि बरबन्ना, सवाहत बानो प्रावि छतियौना रूपैली, द्रोपदी कुमारी, युगल किशोर चौधरी प्रावि ब्रम्हदेव टोल, मनोज पासवान प्रावि कोशिकापुर आदिवासी टोल, अमित कुमार रंजन प्रावि राजपूत टोला परिहारी, रूपक कु. डे प्रावि पलारटोल व ललित कु. मिश्र नवसृजित प्रावि के नाम शामिल हैं।
डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि नियोजित शिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए सक्षम प्राधिकार को आदेश दिया गया है, तथा नियमित शिक्षकों पर स्थापना से विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया गया है। डीईओ ने बताया कि रानीगंज में निरीक्षण के दौरान व्यवस्था को देखकर स्पष्ट है कि काल्पनिक अभिश्रव तैयार कर सरकारी राशि गबन की योजना थी।
0 comments:
Post a Comment