Wednesday, February 15, 2012

मियां जोड़िहें नरिहें नरिहें, खुदा लीहें एके बेरिहें..


अररिया : मिथिलांचल में बहुत पुरानी कहावत है, मियां जोड़िहें नरिहें-नरिहें, खुदा लीहें एके बेरिहें..। अब तक इसे अग्नि कांड या किसी प्राकृतिक विपदा के वक्त खूब बोला जाता था। लेकिन डेहटी पैक्स के दो बिचौलियों की संपत्ति जब्ती के बाद कईयों की जुबान पर यह कहावत बरबस आ गयी। शायद यह पहली घटना होगी जब किसी बिचौलिये या दलाल की गलत तरीके से अरजी हुई संपत्ति को सरकार द्वारा सीज किया गया है। गरीबों की थाली से रोटी तथा आवास छीनने वाले दो बिचौलिए, पैक्स प्रबंधक रुद्रानंद झा एवं दलाल रामपुकार चौधरी, ने शायद कभी सोचा भी नही होगा कि एक दिन उन्हें ऐसा दिन देखना पड़ेगा।
लेकिन सच तो यह भी है कि बुरे कर्मो का फल देर से ही सही मिलता जरूर है। करोड़ों का बारा-न्यारा करने वाले सात बीडीओ ने भी यह कभी नही सोचा होगा कि सेवाकाल के अंतिम चरण में न केवल नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा बल्कि वे सड़क पर आ जायेंगे। यह भी कि इस काम से उनकी इज्जत पर क्या प्रभाव पड़ेगा। समाज में उनकी गिनती किस जमात में होगी।
इस मामले का असर जो भी हो लेकिन आरोपियों के परिजन भी शायद आज इस बात को स्वीकारने के लिये तैयार नही होगा कि घपले घोटाले के पैसे पर उनकी नींव खड़ी हो। डेहटी पैक्स में रहकर प्रबंधक रूद्रानंद झा ने अपना घर बनाने के लिए गरीबों के घर छीन लिये, लेकिन सरकार ने सोमवार को उनका भी घर छीन लिया। इसी तरह कभी दो दर्जन चमचमाती लक्जरी गाड़ियों के मालिक रहे रामपुकार चौधरी की सारी गाड़िया भी गायब अचानक गायब हो गयी। जमीन के जो प्लाट उन्होंने खरीदे थे उसे भी सरकार ने जब्त कर लिया।
बाक्स के लिए
जब्त की गयी संपत्ति का ब्यौरा:
दोनों बिचौलियों की अब तक 29 प्लाटों में फैली कुल 11.8 एकड़ जमीन व एक बिल्डिंग जब्त की गयी है।
1. बिचौलिया रामपुकार चौधरी की जब्त जमीन
पलासी, चहटपुर व धनगामा मौजा में 14 खातों व 29 खेसरा में फैली है तथा कुल रकबा 4.5 एकड़ है।
2. बिचौलिया रुद्रानंद झा व उनके पुत्र पंकज कुमार की जमीन मौजा मोहनियां, चहटपुर, डेहटी, लोखड़ा व बसंतपुर मौजा के 25 खातों व 29 खेसरों में फैली है तथा रकबा 7.29 एकड़ है।
श्री झा का अररिया वार्ड नंबर 17 स्थित एक दो मंजिला भवन भी जब्त किया गया है। जब्ती की यह कार्रवाई सोमवार को की गयी।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

0 comments:

Post a Comment