Tuesday, February 14, 2012

भाड़ा योजना: सामान आपूर्ति के लिए होगा निविदा आमंत्रित


अररिया : कल्याण विभाग द्वारा संचालित भाड़ा योजना के लिए चयनित लाभुकों को गाय, भैंस, पंप सेट आदि की आपूर्ति के लिए निविदा आमंत्रित की जायेगी। निविदा की प्रक्रिया 15 दिन में पूर्ण करने को कहा गया है। यह निर्णय रविवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया। इसकी अध्यक्षता डीएम एम. सरवणन ने की। बैठक में सर्वप्रथम सामानों की आपूर्ति पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। इस मौके पर भाड़ा योजना के प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि कमिश्नरी स्तर पर तय किये गये रेट को मानक मानते हुए निविदा कराने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि 29 हजार में गाय तथा 26 हजार में भैंस दिये जाने का रेट तय है। डीएम ने कल्याण विभाग के वरीय प्रभारी बुद्ध प्रकाश व डीडब्लूओ एस के मिश्रा को 15 दिन के भीतर निविदा निकालकर कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
रविवार को आयोजित बैठक में डीएम ने छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि निर्देश के अनुसार 1 से 15 फरवरी तक छात्रवृति पखवाड़ा आयोजित करना था। परंतु इंदिरा आवास शिविर की तैयारी के कारण नही हो पाया। उन्होंने प्रखंडों में प्राप्त राशि को हर हाल में 18 फरवरी तक वितरण करने का निर्देश दिया। डीएम ने दशरथ मांझी योजना की भी समीक्षा की। श्री सरवणन ने बताया कि पांचवें चरण का विकास मित्र का नियोजन होना है। इसके लिए उन्होंने दोनों एसडीओ को निर्देश दिया। वर्क शेड प्रस्ताव भेजने के लिए भी डीएम ने कड़ा निर्देश दिया। इस अवसर पर डीडीसी पीके महथा, एसडीओ डा. विनोद कुमार, जीडी सिंह, डीडब्ल्यूओ सुनील कुमार मिश्रा, डीएो नईम अशरफ, डेयरी फिल्ड आफिसर संजय कुमार सिंह, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, अरुण गुप्ता, ललन ऋषि, मो. सिकंदर आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment