Tuesday, February 14, 2012

भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए शिक्षा जरूरी: सरफराजभ्रष्टाचार से लड़ने के लिए शिक्षा जरूरी: सरफराज

जोकीहाट (अररिया) : शिक्षित समाज ही भ्रष्टाचार को खत्म कर सकता है। बिहार सरकार सभी वर्ग व समुदाय के छात्र-छात्राओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने को प्रयासरत है। उक्त बातें विधायक सरफराज आलम ने प्रखंड क्षेत्र के वर्ग 7 से 10 तक के अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति की राशि शनिवार को वितरण के दौरान कही। विधायक श्री आलम ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्रत्येक छात्र को 1800 रुपये की राशि वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ मो. सिकंदर ने करते हुए बताया कि कुल 208 छात्र-छात्राओं के बीच छह लाख 18 हजार रुपये वितरित किये जायेंगे। बीडीओ ने बताया कि जो छात्र-छात्रा आज के शिविर में नही उपस्थित हो सके उन्हें मंगलवार को संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के समक्ष राशि दी जायेगी। मौके पर सुपरवाइजर सुरेन्द्र नाथ झा, रणवीर पासवान आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment