Thursday, November 10, 2011

असमाजिक तत्वों ने काटे सैकड़ों पेड़

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थानाक्षेत्र के बगडहरा गांव के महबूब आलम नामक किसान के लगभग डेढ़ सौ पौधों में से महोगनी, सागवान, सखुवा आदि नन्हे वृक्षों को अज्ञात लोगों ने बुधवार की रात्रि काटकर फेंक दिया। इस सिलसिले में पीड़ित किसान महबूब आलम ने लिखित शिकायत जोकीहाट थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है। बगडहरा की मुखिया बीबी कुलसुम ने बताया कि पीड़ित किसान के पास आत्महत्या की नौबत आ गई है। श्रीमती कुलसुम ने बतायाकि लगभग दो वर्षो से महबूब आलम बेटे की तरह नन्हें पौधों की खून-पसीने बहाकर हिफाजत करते थे। महबूब ने इन बढ़ते वृक्षों के साथ बेटी की शादी व बेटे की पढ़ाई का भी अरमान पाल रखा था। किसान महबूब ने सोचा था कि दस वर्ष बाद वृक्षों को बेचकर खुशी से बेटे-बेटी की शादी पढ़ाई जैसी जिम्मेदारी को पूरा कर लूंगा लेकिन बुधवार की काली रात को असमाजिक तत्वों ने किसान के अरमानों पर इस कदर गजब ढाया कि अब उन्हें आत्महत्या जैसी नौबत आ गई है। ग्रामीणों ने भी घटना की निंदा करते हुए वृक्ष कटाई के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment