कुर्साकांटा (अररिया) : शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में जिला अधिकारी अररिया के निर्देश पर निशक्तता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय इस विकलांग शिविर में प्रखंड के सभी विकलांगों को जांच कर उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र दिया जाना है। आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से उसके पोषक क्षेत्र के वैसे विकलांग जिन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र अबतक जिन्हें अबतक प्राप्त नही हो सका है इस शिविर में उन्हें अनिवार्य रूप से विकलांगता प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। शिविर का उद्घाटन जिला अधिकारी एम सरवणन ने फीता काटकर किया। शुक्रवार को प्रथम दिन कुआड़ी, कुर्साकांटा, पहुंसी, लैलोखर, कमलदाहा, हरिरा एवं डुमरिया पंचायत के विकलांगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। शनिवार को सिक्टिया, शंकरपुर, लक्ष्मीपुर, सौरगांव, जागीर परासी एवं रहतमीना के विकलांगों को जांचों परांत प्रमाण पत्र वितरित किये जायेंगे। रविवार को प्रखंड के सभी पंचायतों के मुख्य वजीर, दृष्टिबाधित, बहुनिसक्तता एवं मानसिक विकलांगों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी शिविर का निरीक्षण करते हुए प्रखंड कर्मियों एवं अधिकारियों के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्तिपत्र देने की बातें कही। मौके पर सिविल सर्जन हुस्न आरा, सहायक निर्देशक गोपाल प्रसाद, डीपीएम रेहान असरफ, बीडीओ पृथ्वी नाथ पांडेय, सीओ विजय किशोर सिंह, बीएओ मोहन प्रसाद द्विज, सीडीपीओ वीणा झा, बीईओ बैजू झा, रामदयाल शर्मा, एसएमओ संजय सिंह आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment