जोगबनी (अररिया) नेपाल के इनरवा से विराटनगर आ रही आइक्रो वाहन तथा विराटनगर से गाइघाट की ओर जा रही यात्री बस के टक्कर से जहां आठ लोगों की मृत्यु हो गयी वहीं दो दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है। जिसमें तीन की स्थिति नाजुक बतायी जाती है। घायलों को धरान व विराटनगर के अस्पताल में चल रहा है। घटना सोमवार संध्या की बतायी जाती है।
जानकारी के अनुसार इनरवा से आ रही माइक्रो की 1 च 9.30 तथा विराटनगर से जा रही यात्री बस संख्या ना 3 ज 3141 सुनसरी के पास सीधा टक्कर हो गया जिससे चार लोग क्रमश: वीर बहादुर कटवाल, डम्बर कुमारी कार्की, रतन बहादुर विष्ठ, कृष्ण प्रसाद कयाल रोष, चार क्रमश: गोरेलाल, रजिया देवी, माईक्रो चालक दुर्गा खत्री तथा एक की पहचान नहीं हो पायी है कि मृत्यु हो गयी। वहीं घायलों का इलाज बीपी कोइराला धरान व विराटनगर अस्पताल में की जा रही है जिसमें तीन की हालत चिंता जनक बतायी जाती है।
घटना के संबंध में पुलिस व स्थानीय लोगों का कहना था कि विराटनगर से जा रही बस का अगला टायर फट जाने के कारण चालक अपना संतुलन खो दिया तथा उधर से तेजी से आ रही माइक्रो में टक्कर मार दिया।
0 comments:
Post a Comment