अररिया : इंदिरा आवास को लेकर पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मामले अररिया जिले में दर्ज हुये। इन संवेदनशील मामलों में सरकार स्पीडी ट्रायल कराने को तत्पर है, लेकिन वर्षो बाद भी इनका अंतिम प्रपत्र कोर्ट में समर्पित नहीं किया जा सका है।
जानकारी के अनुसार अररिया जिले में इंदिरा आवास को लेकर ठगी व रिश्वत से संबंधित तकरीबन 100 मामले दर्ज हैं। यह आंकड़ा प्रदेश में सबसे अधिक है। परंतु ऐसे मामलों में अभी भी दर्जनों मामले में अब तक अंतिम प्रपत्र कोर्ट में प्रस्तुत नही किया जा सका है। ऐसे कई मामले अब भी अनुसंधान में लिये पुलिस के यहां ही लंबित है।
इंदिरा आवास में ठगी से संबंधित इन मामलों में पंचायत के मुखिया, मुखिया पति व अन्य प्रतिनिधि समेत कई बिचौलिये आरोपी बने हैं। इस बीच चार्जशीट नहीं देने के कारण कई आरोपियों ने अपनी जमानत भी करा ली है। परंतु अनुसंधान में लंबित ऐसे मामलों के कई आरोपी की गिरफ्तारी अभी भी बांकी है। स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सामने लाने की तमन्ना आखिर कब पूरा हो सकेगा।
0 comments:
Post a Comment