Wednesday, November 9, 2011

भजनपुर की घटना से एमबीआइटी का सत्र हुआ लेट: निदेशक


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के बियाडा की जमीन पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय स्तर के मोती बाबू इन्टीच्यूट आफ टेक्नोलाजी (एमबीआइटी) इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक सह एनआरआई अमित कुमार दास ने अपने इस एक सौ दस करोड़ रुपये की लागत वाले प्रोजेक्ट को लेकर शंका जाहिर की है। बियाडा की जमीन से जुड़े फारबिसगंज के भजनपुर गोलीकांड की घटना को लेकर उन्होंने यह आशंका जाहिर की है।
बुधवार को स्थानीय अतिथि सेवा सदन में एमबीआईटी के वेबसाइट एवं बुकलेट के लोकार्पण अवसर पर श्री दास ने कहा कि भजनपुर की घटना के बाद विदेशी निवेशक यहां पूंजी निवेश से घबरा रहे हैं। उनके मन में भी डर है। लेकिन उन्होंने कहा कि आशंका के बावजूद प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। एमबीआईटी कालेज का सत्र 2012 से ही शुरू होना था किंतु बियाडा के इस जमीन का मामला कोर्ट में चले जाने के कारण अब नामांकन 2013 में ही शुरू होगा। कालेज का वेबसाइट चार भाषा हिन्दी, अंग्रेजी, बंगला तथा असमिया भाषा लांच किया गया है जिसमें कालेज की जानकारी, रोजगार, वेतन, नामांकन, पठन-पाठन से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में काम करना अब भी आसान नही है। छह माह पूर्व राशि जमा करने के बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं मिला है। कार्यक्रम में सिकटी विधायक आनंदी यादव, नरपतगंज विधायक देवयंती देवी, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, संचीता मंडल, अरुण कुमार सिंह, प्रकाश चौधरी, टुनटुन सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment