Saturday, November 12, 2011

सीकेएम ला कालेज में भवन निर्माण के लिए सांसद देंगे 25 लाख


अररिया : सीकेएमला कालेज अररिया में पूर्व प्रतिरक्षा राज्यमंत्री डुमर लाल बैठा एवं विद्यालय कोष से बने भवन का उद्घाटन बुधवार को शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. बीपी वर्मा के हाथों हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य डा. जयकृष्ण मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि अररिया विधि महाविद्यालय में यूजीसी से फंड ग्राट कराने का वे सफल प्रयास करेंगे ताकि इस विद्यालय में पठन, पाठन की सुविधा बढ़ सके। उन्होंने बताया कि युनिवर्सिटी में इस महाविद्यालय का परफारमेंस काफी अच्छा है। इसके पीछे प्राचार्य व अन्य कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने विद्यालय में भवन निर्माण के लिए अपने कोष से 25 लाख रूपये देने की भी बात कही। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो. लाल मोहन झा, जिला कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हरि प्रसाद वैश्यंत्री, प्राचार्य डा. भुवनेश सहित अन्य समाजसेवी एवं साहित्यकारों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि जिले में एक मात्र सीकेएमला महाविद्यालय से पास कर सैकड़ों छात्र व छात्राओं ने रोजगार के अवसर प्राप्त किये हैं। कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा के महामंत्री संजय मिश्र ने किया।

0 comments:

Post a Comment