Saturday, November 12, 2011

मौलाना आजाद डे: बच्चों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम


अररिया : भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्‍‌न मौलाना अबुल कलाम आजाद की 123 वीं जयंती शुक्रवार को जिले भर में शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक उच्च विद्यालय आजाद एकेडमी में मुख्य समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद महफुजुर रहमान अधिवक्ता ने की। जबकि मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री हाजी मोइदुर रहमान थे। मौके पर स्कूली बच्चे एवं बच्चियों ने दिलकश प्रोग्राम पेश किया। जिसमें तिलावते कलाम पाक, हम्द , नात, नज्म, गजल, तकरीर, राष्ट्रीय गीत, कव्वाली, ड्रामा के प्रोग्राम शामिल है। विशेषकर सना नाज, अबसार परवीन, फरहत नाज, शहाबुद्दीन, वसीम अख्तर, बसारत करीम, नाहिदा परवीन, सुमैया के प्रोग्राम को खूब सराहा गया। मौके पर विद्यालय के सचिव अब्दुल सलाम, प्रभारी प्राचार्य अब्दुल मन्नान, मंजर इसलाम, शोभाकांत झा, मो. रहबर आलम, अमीनउद्दीन, महजरूल हक, अरशद हुसैन, कारी नियाज अहमद की मौजूदगी में मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन विद्यालय के विज्ञान शिक्षक अरशद, अनवर अलीफ ने किया।
फारबिसगंज से हप्र के अनुसार प्रखंड के रामलाल उच्च विद्यालय हरिपुर डाक में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनायी गयी। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में शिक्षा, शिक्षक एवं शिक्षार्थी विषय पर एक गोष्ठी विनोद कुमार तिवारी के संयोजकत्व में संपन्न हुआ। जिसमें शिक्षक तेज नारायण मंडल, धीर नारायण पांडेय, गिरिजानंद झा, नागेन्द्र नाथ झा, मो. एकरामुद्दीन, मो. ताहिर, अजय आनंद आदि ने मौलाना आजाद की जीवन व उनकी कृतियों पर प्रकाश डाला। विद्यालय के कई छात्र छात्राओं ने गोष्ठी में भाग लेते हुए कहा कि शिक्षा हमें अपने कर्तव्य और अधिकार का बोध कराती है और शिक्षा ही हमें आदर्श और योग्य व्यक्ति बनाती है।
जयंती समरोह में विद्यालय में अध्ययनरत तथा पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं के अलावा दर्जनों अभिभावक गण एवं गणमान्य उपस्थित थे।
वहीं प्रा.वि. आदिवासी टोला मधुरा तिरसकुंड पंचायत में पूर्व शिक्षा मंत्री आजाद की जयंती शिक्षा दिवस के रूप में मनायी गयी। जिसमें प्र.अ. कुमारी राजीव रंजन, अर्पश रमण, मुखिया उपेंद्र सोरेन, विशिस अध्यक्ष मुंशी मरांडी, अरूण मुर्मु, शिबु हेम्ब्रम, बबलू हांसदा, दरबारी, रामु सोरेन आदि उपस्थित थे।
पलासी से निसं के अनुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने शिक्षा दिवस पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की देखरेख में रैली निकाली। जिसमें म.वि. मालद्वार, उत्क्रमित म.वि. जोगजान भाग, आदर्श म.वि. पलासी, धपड़ी, क.पा.वि. प्रखंड कालोनी आदि विद्यालयों के बच्चों ने रैली में भाग लिया। मौके पर उग्र नारायण यादव, तरन्नुम सुलताना, सियाराम यादव, मो. मजहर हुसैन आदि विद्यालय के बच्चे शामिल थे।
बसैटी संसू के अनुसार रानीगंज प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी। प्रा.वि. बसैटी उत्क्रमित म.वि. बसैटी तथा प्रा.वि. गुणवंती व उत्क्रमित कन्या बालिका उच्च विद्यालय गुणवंती के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली। प्रधानाध्यापक योगेश चंद्र राय, संकुल संचालक जावेद आलम, प्रधानाध्यापक पिनाकिन रंजन प्रिंस ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह द्वारा भेजे गये पत्र बच्चों को पढ़ाया और सुनाया गया।

0 comments:

Post a Comment