Wednesday, November 9, 2011

उपचुनाव: नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू


अररिया : जिले के 159 पदों पर होने वाले पंचायत उप चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होते ही बुधवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तय कार्यक्रमों के बारे में जिला पंचायत राज पदाधिकारी विधान चंद्र यादव ने बताया कि नामांकन नौ नवंबर से शुरू होकर 16 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 11 बजे से शाम चार बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है। श्री यादव ने बताया कि संवीक्षा की अंतिम तिथि 19 नवंबर को है। इसके बाद 21 नवंबर तक सुबह 11 बजे से चार बजे तक अभ्यर्थी नाम वापसी कर सकते हैं। डीपीआरओ श्री यादव ने बताया कि चार दिसंबर को मतदान होगा। मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। मतगणना की तिथि आयोग ने 5 दिसंबर को निर्धारित कर रखी है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 159 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव होने हैं। इसमें 149 पद सिर्फ ग्राम कचहरी पंच के रिक्त हैं। इसके अलावा छह वार्ड सदस्य, एक सरपंच, दो पंचायत समिति सदस्य तथा पोसदाहा पंचायत के मुखिया पद का चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि उपचुनाव में आयोग का सख्त निर्देश है कि नामांकन के समय अभ्यर्थी के उम्र का सत्यापन ठीक ढंग से किया जाये।
बाक्स के लिए
अधिसूचना जारी, कोषांगों का नहीं हुआ गठन
अररिया: राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत उपचुनाव 2011 के लिए 9 नवंबर स अधिसूचना जारी कर दी है। लेकिन अररिया जिला में शायद चुनाव को लेकर प्रशासन संवेदनशील नहीं दिख रहा है। इसी का नतीजा है कि नौ नवंबर तक उपचुनाव को लेकर एक भी कोषांग का गठन नहीं हो पाया है। बुधवार तक तो इस संबंध में आदेश भी जारी नहीं हुआ। क्योंकि बुधवार को पंचायत कार्यालय में कोषांग के लिए पदाधिकारी व कर्मचारी का नाम ही फाइनल किया जा रहा था। इस संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी विधान चंद्र यादव ने कुछ कहने से इंकार किया है।

0 comments:

Post a Comment