रेणुग्राम (अररिया) : अनुमंडल प्रशासन एवं सिमराहा थाना पुलिस की पहल पर सन साईन ग्लोबल एग्रो कंपनी एवं आदिवासियों व महादलितों के बीच पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद के निपटारे को ले एक बैठक क्षेत्र के थरिया बकिया आदिवासी टोला में आयोजित की गई। जिसमें फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार, डीसीएलार मुकेश कुमार, सीओ शिव शंकर सिंह, सिमराहा थाना अध्यक्ष नवीन कुमार एवं कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राज गोपाल पांडे सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरुष मौजूद थे। बैठक में भूमि विवाद के निपटारे पर विस्तार से चर्चा की गई। अनुमंडल प्रशासन ने दोनों पक्षों को आपसी सहमति बनाने के लिए कहा तथा कंपनी के द्वारा वहां के आदिवासी एवं महादलितों के बीच बारह-बारह डिसमिल जमीन दिये जाने की बात की गई। मौजूद पदाधिकारी ने इस पर वहां के लोगों को सहमति बनाने को कहा। गौरतलब है कि सन साईन कंपनी द्वारा पूर्व में यहां फैक्ट्री के लिए जमीन की खरीद की गई थी। जिसके बाद आदिवासियों एवं कंपनी बीच जमीन को लेकर कई बार विवाद हुआ और मामला थाने तक भी पहुंचा। इसी स्थिति को देखते हुए सिमराहा थाना पुलिए एवं अनुमंडल प्रशासन ने पहल कर मामले को निपटाने का प्रयास किया।
0 comments:
Post a Comment