Thursday, November 10, 2011

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया जाम


अररिया : अररिया आरएस से रजोखर जाने वाली मार्ग पर सहनी टोला के निकट गुरुवार की सुबह एक ट्रैक्टर एवं मोटर साइकिल की सीधी टक्कर हो गयी जिससे मोटरसाइकिल सवार रजोखर निवासी अशरफ नामक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि एक अन्य सह सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर जमा होकर ट्रैक्टर को आग के हवाले करने पर उतारू हो गये। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को फूंके जाने से तो बचा लिया लेकिन ग्रामीणों ने बाद में उसे भी खदेड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीण घंटो सड़क पर जमा होकर यातायात जाम कर दिया। जिससे इस मार्ग से होकर आने जाने वाले लोग परेशान रहे। बाद में अररिया के आरक्षी निरीक्षक विजय कुमार, आरएस प्रभारी अनिल गुप्ता आदि पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तथा लोगों को काफी समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को अन्त्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेजा।
रजोखर के मो असरफ अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मोटर सायकिल संख्या बीआर 38ए 9711 से अररिया आरएस बाजार आ रहे थे। इसी बीच सहनी टोला के निकट रजोखर की ओर जा रही पुरन्दाहा के एक ट्रैक्टर चालक ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर गया। जब तक आस पास के लोग उन्हें चिकित्सा के लिये अस्पताल ले जाते तब तक उनकी मौत हो गयी। बाद में पुलिस दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है।

0 comments:

Post a Comment