फारबिसगंज(अररिया) : सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरू श्री गुरुनानक जी महाराज की जयंती फारबिसगंज गुरुद्वारा में गुरुवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित होगी। इसको लेकर गुरुद्वारा को सिख समुदाय के लोगों द्वारा बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया संवारा गया है। वहीं जयंती को धूमधाम के साथ मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
इधर मंगलवार से ही गुरूद्वारा में गुरूग्रंथ साहब का अखंड पाठ लगातार जारी है जो बुधवार को संपन्न होने के उपरांत शबद कीर्तन का आयोजन विभिन्न जत्थों द्वारा किया जायेगा। भक्तों के बीच प्रसाद और लंगर का आयोजन भी किया जायेगा। सिख समुदाय के साथ अन्य समुदाय के लोगों द्वारा भी भक्तिभाव से भाग लेने की यहां पुरानी परंपरा रही है। वहीं गुरूद्वारा के ग्रंथी ने बताया कि गुरूनानक जयंती के मौके पर बथनाहा, विराटनगर, इटहरी, धरान आदि स्थानों से भी अनुयायी गण मत्था टेकने गुरूद्वारा आयेंगे। जबकि गुरूनानक जयंती को लेकर सिख समुदाय के लोगों में हर्ष और उत्साह देखा जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment