Thursday, November 10, 2011

सरपंच संघ ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा


नरपतगंज (अररिया) : बुधवार के रोज मधुरा पश्चिम के पंचायत भवन में अंचरा पंचायत के सरपंच जागेश्वर विराजी की अध्यक्षता सभी पंचायतों की सरपंच की आपात बैठक हुई। जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच ने अपनी-अपनी समस्या रखी। ग्राम कचहरी के संचालन हेतु नौ बिंदुओं के साथ।
सभी सरपंच बीडीओ से नवनिर्वाचित सरपंच व पंच का प्रशिक्षण, पूर्व सरपंच से कार्य भार दिलाने, कचहरी चलाने हेतु भवन, दलपति, न्याय मित्र एवं न्याय सचिव की व्यवस्था के साथ कार्य संचालन हेतु रजिस्टर एवं कागजात एवं मानदेय दैनिक भत्ता की मांग की। वहीं सरपंच की विशेष माग थी जिन वादों को सरकार द्वारा सरपंच के दायरे में रखा गया है उन वादों को भी बगैर सरपंच की जानकारी दिए थानाध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है इसके निराकरण की व्यवस्था के साथ ग्राम-रक्षा दल का अभाव के रोना रोया गया। वहीं थानाध्यक्ष से ग्राम कचहरी संचालन हेतु सहयोग दिलाने की बात कही गई। मांग पत्र बीडीओ को सौंपने में अध्यक्ष जागेश्वर विराजी, सचिव अंजू देवी पति चिंटू यादव, उपसचिव नारायण प्रशैला, कोषाध्यक्ष महेश्वर प्र. सिंह आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment