Wednesday, November 9, 2011

बाल मजदूरी: खेलने-कूदने के उम्र में बच्चे धो रहे प्लेट


भरगामा (अररिया) : लगातार प्रयास व प्रशासनिक अंकुश के बावजूद भरगामा प्रखंड में बाल मजदूरी थमने का नाम नहीं ले रहा है। घरों के साथ-साथ अब चाय-नाश्ता, किराना आदि दुकानों पर भी ऐसे बाल मजदूरों की बढ़ती तादात को आसानी से देखा जा सकता है। जबकि स्थानीय प्रशासन उक्त समस्या के प्रति उदासीन व मूकदर्शक बनी हुई है।
वैसे कुछ महीने पूर्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी भरगामा अमरेन्द्र कुमार के द्वारा बाल मजदूरी को लेकर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास भी किया था। जिसकी चर्चा क्षेत्र में काफी दिनों तक रही व प्रशासनिक दहशत भी लोगों में देखने को मिला। लेकिन गुजरते समय के साथ एक बार फिर स्थिति पूर्ववत हो गई है। फिलवक्त स्थिति यह है कि प्रखंड के चाय, नास्ता, किराना दुकानों के साथ अब घरों में भी ऐसे बाल मजदूरों की संख्या बढ़ गयी है। बहरहाल खेलने-कूदने की उम्र में अबोध बच्चों से मजदूरी कराकर शोषण किया जाना भरगामा में बदस्तूर जारी है।

0 comments:

Post a Comment