अररिया : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय काली बाजार स्थित सत्संग मंदिर प्रागंण में गुरुवार को दो दिवसीय सत्संग आरंभ हुआ। दो दिवसीय सत्संग समारोह में सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के शिष्य नेपाल के स्वामी दलबहादुर बाबा आये हुये है। उन्होंने इस मौके पर प्रवचन देते हुए कहा कि आज समाज के लोग नशा के गिरफ्त में आ गये है। नशा के कारण लोग सही मार्ग में भटक रहे हैं। स्वामी दलबहादुर बाबा ने कहा कि परमहंस जी महाराज के चरणों में आने वाला शिष्य सुखद अनुभव प्राप्त करता है। स्वामी जी ने महर्षि मेही परमहंस जी महाराज के शिष्यों व अनुयायियों से उनके बातों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर नेपाल सुंगहा के स्वामी रामानंद बाबा, स्वामी विरेन, कलियागंज के स्वामी मूलचंद, कनखुदिया के स्वामी फीटलाल, अररिया के झीटलाल बाबा, सैदाबाद के स्वामी नारायण तथा स्वामी मंगल बाबा ने भी प्रवचन दिया।
Thursday, November 10, 2011
कार्तिक पूर्णिया के मौके पर दो दिवसीय सत्संग शुरू
अररिया : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय काली बाजार स्थित सत्संग मंदिर प्रागंण में गुरुवार को दो दिवसीय सत्संग आरंभ हुआ। दो दिवसीय सत्संग समारोह में सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के शिष्य नेपाल के स्वामी दलबहादुर बाबा आये हुये है। उन्होंने इस मौके पर प्रवचन देते हुए कहा कि आज समाज के लोग नशा के गिरफ्त में आ गये है। नशा के कारण लोग सही मार्ग में भटक रहे हैं। स्वामी दलबहादुर बाबा ने कहा कि परमहंस जी महाराज के चरणों में आने वाला शिष्य सुखद अनुभव प्राप्त करता है। स्वामी जी ने महर्षि मेही परमहंस जी महाराज के शिष्यों व अनुयायियों से उनके बातों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर नेपाल सुंगहा के स्वामी रामानंद बाबा, स्वामी विरेन, कलियागंज के स्वामी मूलचंद, कनखुदिया के स्वामी फीटलाल, अररिया के झीटलाल बाबा, सैदाबाद के स्वामी नारायण तथा स्वामी मंगल बाबा ने भी प्रवचन दिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment