Thursday, November 10, 2011

दो वर्ष पूर्व हुई बाढ़ में पुत्र की मृत्यु, नहीं मिला अनुदान


अररिया : गुरुवार को डीएम की अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास ने जनता दरबार का संचालन किया। इस मौके पर आदेश के बावजूद मात्र जोकीहाट व फारबिसगंज के अंचल पदाधिकारी मौजूद थे। डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को दर्जनों फरियादी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे।
कुआड़ी कुर्साकांटा के शंकर सिंह के 14 वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार सिंह की मौत 20 जून 2009 को बाढ़ में हो गयी थी। लेकिन आज तक उन्हें आपदा कोष से अनुदान राशि का भुगतान नही किया गया । वहीं फारबिसगंज के अधिवक्ता सुभाष चन्द्र अग्रवाल एक राजस्व कर्मचारी की शिकायत लेकर पहुंचे थे। उनका आरोप था कि खाता 342 खेसरा 1328 की भूमि पर वे वर्षो से बसे हुए है। 1959 से अद्यतन रसीद कट रहा है, पर कुछ दबंग व्यक्ति के इशारे पर राजस्व कर्मचारी गड़बड़ कर रहा है और विरोध करने पर अभद्र व्यवहार करता है। खुटहा बैजनाथपुर की महिला प्रेमा देवी का आरोप था कि उनके पंचायत में गलत प्रमाण-पत्र के आधार पर सेविका बहाली किया गया है। ताराबाड़ी वार्ड नं.3 की मोची जाति की महिला हेमा देवी तीन डिस्मील जमीन की मांग को लेकर जनता दरबार पहुंची थी।

0 comments:

Post a Comment