फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल परिसर में नवनिर्मित उत्क्रमित रेफरल अस्पताल भवन में अब भी कई खामियां हैं। इसकी सूचना रेफरल प्रशासन ने राज्य स्वास्थ्य समिति व सिविल सर्जन अररिया को पत्र के माध्यम से दी है। वहीं नवनिर्मित भवन में आवश्यक फर्नीचर, बेड आदि लगाए जाने की मांग भी की जा रही है।
इधर, रेफरल अस्पताल प्रभारी डा. जेएन प्रसाद ने बताया कि नवनिर्मित भवन में जरूरत के हिसाब से ऑपरेशन थियेटर व शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है। जिसे दुरूस्त करवाने के लिए वरीय अधिकारियों को सूचना भी दी गयी है। दो करोड़ की लागत निर्मित अस्पताल भवन में फर्नीचर आदि की व्यवस्था अभी तक नहीं किया जा सका है। ऐसा लगता है कि इस वर्ष भी उक्त भवन की सुविधा मरीजों को नहीं मिल पाएगी। ज्ञात हो कि पांच वर्ष पूर्व उक्त भवन का शिलान्यास वर्तमान सांसद व विधायक ने की थी। परन्तु प्रशासनिक उदासीनता व ठेकेदार की लापरवाही की वजह से अभी तक भवन को मरीजों के लिए नहीं सौंपा गया है।
0 comments:
Post a Comment