Saturday, November 12, 2011

बिहार में निकलेगी भ्रष्टाचार विरोधी यात्रा: प्रवीण

अररिया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी आंदोलन को व्यापक समर्थन देगा साथ हीं अभाविप की पहल पर गठित मंच भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी लड़ाई के बिहार प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को जिला प्रमुख के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में कही। श्री कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध युवा मंत्र के तत्वावधान में आगामी 30 नवंबर व एक, दो दिसंबर को सभी प्रदेशों के राजधानी मुख्यालय पर युवाओं को महापड़ाव होगा। इसमें भ्रष्टाचार के पोषक प्रधानमंत्री का त्यागपत्र, भ्रष्टाचार मुक्त आगामी लोकसभा चुनाव कराने, विदेशों में जमा काला धन वापसी की मांग की जायेगी। श्री कुमार ने इस संदर्भ में बताया कि इस महा पड़ाव में युवाओं की सहभागिता तथा आमजनों का समर्थन जुटाने के लिए पूरे देश में 150 से अधिक यात्राएं निकाली जायेगी। प्रदेश मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार में भी चार भ्रष्टाचार विरोधी रैली निकाली जायेगी। श्री कुमार ने कहा कि यात्रा 15 नवंबर से 22 नवंबर तक होगा। उनके अनुसार यह यात्रा अररिया के 19 नवंबर को प्रवेश करेगी जो जिले के अररिया, रानीगंज, नरपतगंज जायेगी। श्री कुमार ने यह भी कहा कि राईट टू रिकाल, राईट टू रिजेक्ट के स्थान पर राईट टू इलेक्ट को लागू किया जाय। प्रेस वार्ता के मौके पर परिषद के जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह, भ्रष्टाचार विरोधी यात्रा के जिला प्रमुख पवन पावक, नगर मंत्री कुणाल प्रियदर्शी, कालेज अध्यक्ष पींटू यादव, सुकांत आदर्श आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment