अररिया : लंबे अरसे के बाद जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास ने की। बैठक में स्थापना उप समाहत्र्ता प्रभारी संजय कुमार ने विभाग वार पेंशन से लंबित मामले की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में सामने आया कि अधिकांश पेंशन के मामले महालेखाकार पटना एवं पूर्णिया जीपीएफ कार्यालय स्तर पर लंबित है। बैठक में सेवानिवृत सहायक महेन्द्र साह, पशुपालन चिकित्सक डा. अंजारूल हक, शिक्षक चन्द्रानंद ठाकुर के मामले पर विशेष चर्चा हुई। श्री कुमार ने अधिकारियों से कहा कि पेंशन से लंबित सभी मामले 15 दिन के भीतर पूरा करें। साथ ही उन्होंने आगामी छह माह में रिटायर होने वाले कर्मियों के कागजात भी आगामी पेंशन अदालत तक पूरा करने को कहा। बैठक में मौजूद जिला पेंशनर समाज के जिला सचिव राज राघव ने शिक्षा विभाग के प्राइमरी शिक्षकों के प्रोन्नति के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि डीपीएफ आफिस को अररिया में कैंप लगाकर निष्पादन करना है, पर ऐसा नहीं हो रहा है जिस कारण पेंशन निष्पादन में विलंब हो रहा है। बैठक में सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।
Wednesday, November 9, 2011
जिला स्तरीय पेंशन अदालत का आयोजन
अररिया : लंबे अरसे के बाद जिला प्रशासन के द्वारा बुधवार को डीआरडीए सभा भवन में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास ने की। बैठक में स्थापना उप समाहत्र्ता प्रभारी संजय कुमार ने विभाग वार पेंशन से लंबित मामले की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में सामने आया कि अधिकांश पेंशन के मामले महालेखाकार पटना एवं पूर्णिया जीपीएफ कार्यालय स्तर पर लंबित है। बैठक में सेवानिवृत सहायक महेन्द्र साह, पशुपालन चिकित्सक डा. अंजारूल हक, शिक्षक चन्द्रानंद ठाकुर के मामले पर विशेष चर्चा हुई। श्री कुमार ने अधिकारियों से कहा कि पेंशन से लंबित सभी मामले 15 दिन के भीतर पूरा करें। साथ ही उन्होंने आगामी छह माह में रिटायर होने वाले कर्मियों के कागजात भी आगामी पेंशन अदालत तक पूरा करने को कहा। बैठक में मौजूद जिला पेंशनर समाज के जिला सचिव राज राघव ने शिक्षा विभाग के प्राइमरी शिक्षकों के प्रोन्नति के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि को बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि डीपीएफ आफिस को अररिया में कैंप लगाकर निष्पादन करना है, पर ऐसा नहीं हो रहा है जिस कारण पेंशन निष्पादन में विलंब हो रहा है। बैठक में सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल समेत सभी अधिकारी मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment