Wednesday, November 9, 2011

फारबिसगंज-नरपतगंज सड़क की स्थिति जर्जर



फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय जाने वाली फारबिसगंज-नरपतगंज सड़क मार्ग जर्जर हालत में पहुंच चुका है। जुम्मन चौक से लेकर प्रखंड कार्यालय तथा आगे फोरलेन सड़क तक का मार्ग चलने लायक नहीं रह गया है। वर्षो से इस महत्वपूर्ण सड़क की यही दुर्दशा है। कभी कभी जर्जर सड़क मार्ग पर ईट, गिट्टी गिराकर मरम्मत की खानापूर्ति की जाती है। जबकि इस सड़क से छोटे बड़े पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों का नियमित आना जाना लगा रहता है। लेकिन किसी के द्वारा इस सड़क के तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रखंड कार्यालय से जुड़े रहने के कारण इस सड़क पर शहरी ग्रामीण क्षेत्र के हजारों लोगों का रोजाना आवागमन लगा रहता है। लेकिन बेहद जर्जर हालत में पहुंच जाने के कारण इस सड़क पर आये दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती है। छोटे बड़े वाहनों की कौन कहे इस सड़क पर बैलगाड़ी भी संभलकर चलाया जाता है। सड़क पर दर्जनों छोटे बड़े गड्ढे बन चुके है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी खतरनाक हो जाता है जब इन गड्ढों में पानी भरा रहता है और लोग उसमें फंस कर गिर जाते हैं। फिलहाल सुखा की स्थिति में भी यह कम खतरनाक नहीं है।

0 comments:

Post a Comment