Saturday, November 12, 2011

जिले के साढ़े चार सौ प्राइवेट स्कूलों में नही बजी घंटी


अररिया : शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी विद्यालयों का निबंधन अनिवार्य कर दिए जाने के बाद पूरे राज्य में प्राइवेट स्कूल संचालकों का आंदोलन शुरू हो गया है। प्राइवेट स्कूल चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में जिले के 450 से अधिक प्राइवेट स्कूल शुक्रवार को नही खुला इन स्कूलों में न तो घंटी बजी और न हीं शिक्षक-छात्र दिखे। पीएसए के द्वारा जारी यह आंदोलन शनिवार को जारी रखते हुए स्कूल बंद रखा जायेगा। हालांकि जिले के मान्यता प्राप्त स्कूलों ने अपने आप को इस बंदी से अलग करते हुए स्कूल बंद नही रखा क्योंकि एसोसिएशन आफ इंडिपैंडट स्कूल ने नौ नवंबर को पटना के कंट्री क्लब में बैठक कर निबंधन कराने पर सहमति जताते हुए स्कूल बंद नहीं करने का फैसला लिया था।
इधर बंद के प्रथम दिन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले निजी विद्यालयों के संचालक, प्राचार्य, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी ने शुक्रवार को प्रखंड तथा जिला मुख्यालय पर नुक्कड़ सभा का आयोजन का रजिस्ट्रेशन का विरोध किया। साथ ही एसोसिएशन के बैनर तले स्कूल संचालकों ने एक बैठक कर आगे की रणनीति भी तैयार की। आंदोलन के दूसरे दिन शनिवार को राच्यपाल के नाम डीएम व डीईओ को मांग पत्र प्रेषित किया जायेगा। इस मौके पर पीएसए के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता, शकील अख्तर, मो. आला मख्तुर मुजीब, एम ई हसन, एसएच मासूम, इश्तियाक आलम, ज्योति कुमार मल्लिक, गोपाल प्रसाद दास, नदीम अहमद, दिलीप वर्मा, दीपक शर्मा, प्रेम कुमार, सुरेन्द्र साह, प्रो. रकीब अहमद आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment