पलासी (अररिया) : जिला पदाधिकारी अररिया के निर्देश के आलोक में डीपीओ चन्द्रप्रकाश की देखरेख में आंगनबाड़ी केन्द्रों के ग्रेडिंग को लेकर मंगलवार को पलासी प्रखंड के क्रियाशील 158 आंगनबाड़ी केन्द्रों का युद्धस्तर पर निरीक्षण किया गया।
इस बाबत डीपीओ चन्द्रप्रकाश ने बताया कि यह औचक निरीक्षण जिला पदाधिकारी अररिया के निर्देश गठित टीम द्वारा ग्रेडिंग को लेकर युद्धस्तर पर एक ही दिन एक साथ मंगलवार को किया जा रहा है। जिसमें 72 बिंदुओं पर आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच कर उन्हें ए., बी., सी., डी., ई. ग्रेड दिया जायेगा। 72 बिंदुओं में आंगनबाड़ी केन्द्रों की भौतिक संरचना, स्वास्थ्य सेवा, पूरक पोषाहार आदि शामिल है। ए ग्रेड के केन्द्रों को पुरस्कृत किया जायेगा। जबकि डी और ई ग्रेड के केन्द्रों की सेविकाओं के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही किया जायेगा। इस जांच टीम में पलासी की बाल विकास टीम को छोड़कर जिले के 53 पर्यवेक्षिकाओं व सीडीपीओ को लगाया गया है। जिसमें सात सीडीपीओ को टीम का ग्रुप लीडर बनाया गया है। इस जांच से सेविकाओं में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पलासी सीडीपीओ सावित्री दास भी मौजूद थी।
0 comments:
Post a Comment