अररिया : पांच दिवसीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण राउंड आगामी 13 से 17 नवंबर तक चलाया जायेगा। इसकी सफलता को लेकर अररिया प्रखंड स्थित पीएचसी में पोलियो टास्क फोर्स की बैठक गुरूवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें पूर्व की कमियों को दूर करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एसएमओ डा. जीएल शर्मा, डा. राजेश कुमार, डा. ओमप्रकाश, प्रभारी सीडीपीओ मो. तैयब आलम, डब्लूएचओ के दीपक दास, सनद कुमार राय, स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार तथा मंजू कुमारी आदि मौजूद थे।
दूसरे सत्र में पोलियो कर्मी, सुपरवाइजर की बैठक की गयी, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विदित हो कि अररिया प्रखंड में कुल 183 हाउस टू हाउस टीम, 23 ट्रांजिट टीम, 03 मोबाइल टीम, 60 सुपरवाइजर और 12 सब डिपो है। वहीं शहरी क्षेत्र अररिया के लिए 35 टीम हाउस टू हाउस, 36 ट्रांजिट टीम, 02 मोबाइल टीम, 16 सुपरवाइजर और 02 सब डिपो बनाया गया है।
0 comments:
Post a Comment