Saturday, November 12, 2011

अस्पताल में मुफ्त मोतियाबिन्द का ऑपरेशन सेवा शुरू


कुसियारगांव(अररिया) । सदर अस्पताल अररिया में मुफ्त में मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है। इस सेवा की शुरूआत जिलाधिकारी एम. सरवणन ने फीताकाटकर किया। तत्पश्चात डीएम अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और ऑपरेशन कराने वाले मरीजों से हाल-चाल पूछा।
डीएम ने बताया कि सप्ताह में एक दिन मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं बीपीएल परिवार के मरीजों को मुफ्त में चश्मा भी दिया जाएगा। उन्होंने ओटी को एयरकंडिशनर युक्त बनाए जाने की बातें भी कही। सफाई व्यवस्था से नाराज डीएम ने आउट सोर्सिग के अमित कुमार को फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार लाने की बातें कही।
वहीं सीएस डा. हुस्नआरा बहाज ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 4.28 लाख रुपये मूल्य का मशीन लगाया गया है। मौके पर सिविल सर्जन सह आरडीडी डा. हुस्न आरा बहाज, प्रभारी डीएस डा. सत्यव‌र्द्धन, नेत्र विशेषज्ञ डा. राजेश कुमार व सुनील कुमार, डीपीएम रेहान अशरफ, डा. शरद कुमार, अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार आनन्द आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment