नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड में सहायक एवं पंचायत सचिवों की कमी के कारण सरकारी कामकाज में बाधा पहुंच रही है। मिली जानकारी अनुसार प्रखंड अंतर्गत कुल 29 पंचायतों हेतु मात्र आठ पंचायत सचिव नियुक्त हैं। जाहिर है एक-एक पंचायत सेवक पर तीन से चार-चार पंचायतों का प्रभार है। उसमें भी आठ पंचायत सेवकों में तीन विकलांग हैं। पोलियो ग्रस्त देवनारायण यादव खैरा गढि़या व वहां से 35 किलोमीटर दूर बसमतिया व बबुआन पंचायत का प्रभार है। वहीं प्रमोद कुमार को दरगाहीगंज व 40 किलोमीटर दूर बेला पंचायत का भार है। वहीं महेन्द्र शर्मा को फारबिसगंज सीमा से सटे रेवाही पंचायत से सुपौल जिला के गोखलापुर छातापुर सीमा तक का प्रभार है साथ ही उपर से जीपीएस का प्रभार भी है।
विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय में 1951 ई. के जनगणना के अनुसार सहायक लिपिक के पांच पद स्वीकृत हैं। जिसमें दो ही कार्यरत हैं। भरत कु. सिंह एवं संतोष आनंद वहीं मो. फिरोज आलम जिला जन शिकायत कोषांग में प्रतिनियुक्त हैं। जगदीश चौधरी लंबी अवधि से निलंबित हैं वहीं बाबू लाल हेम्ब्रम 29 जनवरी से गायब हैं जिसके विरुद्ध प्रपत्र क भी गठित किया जा चुका है। वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए दो पद हैं जिसमें इन्द्रशेखर झा प्रतिनियुक्त हैं लेकिन असहाब अहमद जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रति नियुक्त हैं। कार्यालय परिचारी के चार पद हैं। जिसमें दो ही कर्मी प्रखंड में कार्य कर रहे हैं एवं दो जिला में प्रतिनियुक्त हैं।
0 comments:
Post a Comment