Tuesday, February 14, 2012

मानव व्यापार का गिरोह बड़े पैमाने पर सक्रिय

फारबिसगंज(अररिया) : मेला में भी मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता परोसी जा रही है। जबकि मेला के समय इससे सटे रेडलाइट एरिया में मानव तस्करी से जुड़ा गिरोह अधिक सक्रिय हो जाता है। यह बातें अररिया एसपी शिवदीप लांडे ने रेड लाइट एरिया में रात को किये गये छापामारी के बाद रविवार को पत्रकार वार्ता में कही। एसपी श्री लांडे ने कहा कि मेला के समय एक खास एरिया में देह व्यापार के सौदागर नाबालिग लड़कियों, महिलाओं को बाहर से भी लाकर यहां अवैध तरीके से रखते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में महिला तथा मानव तस्करी का बड़ा रैकेट काम कर रहा है जिसके मास्टर माइंड की पहचान कर ली गयी है। हालांकि छापामारी के दौरान वह भागने में सफल रहा है। एसपी ने कहा कि भटकाव की राह पर चली गयी लड़कियों तथा जबरन देह व्यापार में धकेली गयी लड़कियों को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जायेगा। वहीं मौके पर मौजूद सीडब्लूसी की रीता घोष ने कहा कि इन लड़कियों की काउंसिलिंग की जायेगी तथा आवश्यक प्रक्रिया के बाद इन्हें इनके परिजनों को सौंप दिया जायेगा। एसपी तथा रीता घोष ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि ये लड़कियां दोबारा इस दलदल में नहीं आये। एसपी ने कहा कि मेला के थियेटर में मनोरंजन के नाम पर अश्लील डांस दिखाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे वरीय पदाधिकारियों को प्रतिवेदन भेंजेगे। उन्होने कहा कि चित्रहारों और थियेटरों में स्कूली छात्र भी पहुंच रहे थे जो एक गलत परंपरा है। रेड लाइट एरिया में छापामारी के बाद एसपी सदल बल मेला भी गये जहां थियेटर में भी छापामारी की। छापामारी के दौरान पुलिस ने रेडलाइट एरिया से एक मारूति कार तथा कुछ मोटरसाइकिल भी बरामद की। छापामारी के दौरान मेला में अफरा तफरी मच गयी। जबकि दूसरे रविवार को दिन भर फारबिसगंज थाना परिसर के आसपास लोगों की भीड़ लगी रही। गिरफ्तार किये गये लोगों शुभचिंतक भी थाना के आसपास भटक रहे थे।

0 comments:

Post a Comment