Tuesday, February 14, 2012

सेविकाओं को मिला आपदा से निबटने का प्रशिक्षण

अररिया : आपदा को लेकर शुक्रवार को जिले के रानीगंज में आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकास बिहार संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण में आपदा से होने वाले नुकसान एवं बचाव के उपाय बताए गए। इसके अलावा कुपोषण एवं कुपोषित बच्चे के बारे में भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्वच्छता पेयजल संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई। जिसके बाद कार्य योजना बनाई गई। कार्यक्रम में विकास बिहार के यसवंत पटेल, विनित श्रीवास्तव, सुनिल कुमार ने प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। इस प्रशिक्षण शिविर में ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment