अररिया : इस्लामनगर स्थित अस्सबील एकेडमी स्कूल परिसर में शनिवार को वर्ग नवम के छात्रों की ओर से विदाई समारोह कर वर्ग 10 के छात्रों को विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक एमई हसन ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन तिलावत-ए-कुरआन से हुआ। इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है। गुरु और शिष्य का साथ अस्थाई होता है। शिक्षिकों ने विदा लेने वाले छात्रों से कहा कि लोग गुण की पूजा करते हैं, इसलिए आप अपने भीतर अच्छे गुणों का समावेश करें। वहीं श्री हसन ने कहा कि अनुशासन ही मनुष्य को आदर्श नागरिक बनाता है। उन्होंने छात्रों से अच्छे चरित्र निर्माण की अपेक्षा की। मंच संचालन उप प्राचार्य मुश्ताक अहमद सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर शंत कुमार शुक्ल, फारूक आजम, एम रहमान, अरशद हुसैन व शहनवाज आलम ने भी अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन छात्र तारिक मजहर ने किया।
0 comments:
Post a Comment