Tuesday, February 14, 2012

पुल के बिना लोगों को आवागमन में परेशानी

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के करोहबना-सिंगारमोहिनी मुख्य सड़क स्थित परमानपुर गांव के निकट धार पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। करोहबना गांव के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण भी अधुरी पड़ी है । रास्ते पर बड़े-बड़े रोड़े के कारण पैदल यात्रियों व साईकिल सवार को आने-जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने डीएम एम सरवणन से सड़क निर्माण कर रहे कं पनी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं गिरदा पंचायत क ी मुखिया आमना खातुन बताती हैं कि इस मार्ग पर रोज करीब एक दर्जन गांवों के लोगों का आना-जाना होता है लेकिन एक अदद पुल के बिना लोगों को काफी परेशानी झेलने पड़ती है। बरसात में तो यातायात पुरी तरह ठप्प रहता है।

0 comments:

Post a Comment