Tuesday, February 14, 2012

राशि के अभाव में बढ़ी इंदिरा आवास शिविर की तिथि



अररिया : जिले में इंदिरा आवास शिविर अब 11 फरवरी के बजाय 18 फरवरी को लगेंगे। परंतु सरकार से अब तक राशि प्राप्त नही होने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही है। रविवार को जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के लिए आत्मन कक्ष में जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अब तक राशि अप्राप्त रहने पर चर्चा हुई। डीएम ने सभी बीडीओ व वरीय उप समाहर्ता को पंचायतों में चल रहे शिविर को लगातार चालू रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में 56 हजार इंदिरा आवास का लक्ष्य है। इसके लिए 156 करोड़ रुपये की आवश्यकता है जो एकमुश्त आवंटित होना मुश्किल है। डीएम श्री सरवणन ने कहा कि शिविर की तैयारी पूर्ण रखें, राशि एक-दो दिन में प्राप्त होने पर 18 फरवरी को शिविर आयोजित किया जायेगा अन्यथा फिर तिथि बढ़ायी जायेगी। श्री सरवणन ने कहा कि पंचायत स्तरीय शिविर में आवास के लिए दिये गये आवेदन व शपथ पत्र की जांच कराई जायेगी। जांच के दौरान शपथ पत्र में गलत व भ्रामक जानकारी मिलने पर शपथ कर्ता के विरुद्ध सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम ने अररिया प्रखंड अंतर्गत साहसमल व अररिया बस्ती पंचायत का चयनित आवास सूची को जांच करने का निर्देश एसडीसी संजय कुमार को दिया। वहीं इस मौके पर डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने बताया कि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इंदिरा आवास मद में 67 करोड़ रुपया दिया जा रहा है। श्री महथा ने बताया कि 67 करोड़ से 22 हजार लाभुकों को राशि दी जा सकती है। उन्होंने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जैसे ही राशि प्राप्त हो शीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजें ताकि सरकार से दूसरी किस्त राशि जल्द प्राप्त की जा सके। इस मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, गिरिवर दयाल सिंह, वरीय उप समाहर्ता विजय कुमार सिंह, संजय कुमार, भीसी यादव, बुद्ध प्रकाश, रंजन चौहान, तौकीर अकरम, कैयुम अंसारी समेत सभी बीडीओ मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment