अररिया : फारबिसगंज स्थित रेड लाइट एरिया से एसपी द्वारा की गई छापामारी में बरामद 25 लड़कियों में से 20 नाबालिग हैं जबकि एक की पहचान सिमराहा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की ड्राप आउट छात्रा के रूप में हुई है। वह 6 दिसंबर 2010 से ही विद्यालय से गायब है। उक्त लड़की सजनी (काल्पनिक नाम)को उक्त विद्यालय की संचालिका को ही बांड पर पुलिस ने सौंप दिया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, अररिया की संयोजिका रीता घोष ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि बरामद बच्चियों में से एक की पहचान कस्तुरबा विद्यालय सिमराहा से ड्राप आउट छात्रा के रूप में हुई है। हालाकि उन्होंने यह भी बताया है कि बरामद बच्चियों में से कई के स्कूली छात्रा होने की शंका है किंतु अभी तक लड़कियां व उनके अभिभावक सही पहचान नहीं बता रहे हैं। बुधवार को काउंसिलिंग के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
इधर, नरपतगंज प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने भी सिमराहा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचकर जांच की है। बीईओ आमीचंद राम ने इस संबंध में बताया है कि उक्त विद्यालय में 50 लड़कियां नामांकित हैं जिसमें से पांच लड़कियां वर्तमान में अवकाश लेकर अपने घर गयी हुई हैं। उनमें तीन छात्राएं 10 फरवरी 2012 से अवकाश लेकर घर गयी हुई है। जबकि एक छात्रा 31.10.2011 से मां की तबियत खराब रहने के कारण अवकाश पर है। वहीं एक अन्य छात्रा 18.04.2011 से ही अनुपस्थित है। सीडब्लूसी की संयोजिका ने पुष्टि की है कि जो छात्रा छह दिसंबर 2010 से उक्त कस्तुरबा विद्यालय से गायब है, बरामद बच्ची वही है।
0 comments:
Post a Comment