नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के कन्या मध्य विद्यालय सड़क पर गिरे हुए बिजली तार के संपर्क में आ जाने से 10 वर्षीय बच्ची लवली कुमारी बुरी तरह घायल हो गयी।
जानकारी के अनुसार लवली कुमारी पिता मुन्ना लाल दास जब अपने दरवाजे पर खेल रही थी उसी समय गिरे हुए बिजली तार से स्पर्श हो जाने से वह बुरी तरह घायल हो गयी। घायल बच्ची को परिजनों एवं ग्रामीणों के मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतगंज लाया गया।
बच्ची के परिजन व ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बार बार तार टूट कर गिर जाता है और कई दिनों तक नीचे पड़ा रहता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब पीड़ित को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया तो काफी देर तक डाक्टर मौजूद नही थे। बहुत देर के बाद एक डाक्टर आया जो इलाज के बजाय रेफर लिखकर परची थमा दिया। परिजनों ने प्राइवेट डाक्टर की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ही बच्ची का इलाज करवाया।
इस संबंध में ड्यूटी कर रहे डाक्टर पीके गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि करेंट लगने से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी नही होने के कारण मैने रेफर किया था।
0 comments:
Post a Comment