रेणुग्राम (अररिया) : सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव की जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसे लेकर हलहलिया गुरुद्वारा में चलह-पहल बढ़ गयी है। गुरुनानक जयंती को लेकर सिख संप्रदाय सहित नानक पंथियों में खासा उत्साह है। इस पवित्र आयोजन को लेकर गुरुद्वारा एवं आस-पास के घरों में साफ-सफाई की जा रही है।
गौरतलब हो कि श्री नानक की जयंती गुरुवार को है। स्थानीय गुरुद्वारा में इस अवसर को ले सहज पाठ जारी है। जो गुरू नानक जयंती तक चलेगा। ज्ञानी बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा।
0 comments:
Post a Comment