अररिया : भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समानांतर शानदार सड़क बनेगी। इसके निर्माण पर लगभग दो अरब की लागत आयेगी। इस सड़क के बन जाने से जिले के पिछड़े सीमावर्ती गांवों में विकास की नई रोशनी आयेगी। यह जानकारी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कृष्ण चंद ठाकुर ने दी। इस अवसर पर अभियंता दीनानाथ झा भी उपस्थित थे।
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि नेपाल सीमा के समानांतर शानदार सड़क बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। अररिया पथ प्रमंडल के अधीन इस सड़क की लंबाई 97.4 किमी होगी। इस सड़क का एलाइनमेंट अंतर्राष्ट्रीय सीमा से पांच सौ मीटर से लेकर एक किमी की दूरी तक होगा। अररिया जिले के बेला बसमतिया से प्रारंभ होकर यह सड़क सीमा के दक्षिण से होते हुए सिकटी सैदाबाद होकर आगे चली जायेगी। ज्ञात हो कि अररिया पथ प्रमंडल के अधीन सड़क का 85.4 किमी अररिया जिले में तथा शेष 12 किमी किशनगंज जिले में आयेगा।
कार्यपालक अभियंता के अनुसार इस सीमावर्ती सड़क के निर्माण पर लगभग दो अरब की लागत आयेगी। इसके ब्लैक टाप की चौड़ाई सात मीटर होगी। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए डीपीआर तेजी के साथ बनाया जा रहा है।
कार्यपालक अभियंता के अनुसार इस सीमावर्ती सड़क को जिला मुख्यालय से भी जोड़ने का प्रावधान है। इसके लिए अररिया कुर्साकाटा कुआड़ी सड़क का चयन किया गया है। इसके तहत इस सड़क का चौड़ीकरण कर 7 मीटर का ब्लैक टाप बनाया जायेगा। नतीजतन मौजूदा सड़क की तुलना में नयी सड़क कम से कम छह फीट और चौड़ी हो जायेगी।
इस सड़क के बन जाने से विकास के कोसों दूर अररिया जिले के सीमावर्ती गांवों को भरपूर लाभ होगा। यह न केवल सामरिक व सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी, बल्कि यातायात की सुगमता के कारण इलाके की गरीबी पर भी निर्णायक प्रहार हो सकेगा।
0 comments:
Post a Comment