अररिया : भूकंप से बचाव की पूर्व तैयारी व भूकंप के बाद की कार्रवाई के मद्देनजर जिला प्रशासन ने भूकंप से बचाव संबंधी जानकारी जनहित में जारी की है। डीएम एम. सरवणन की विशेष पहल पर जिला आपदा प्रबंधन ने जिला बागवानी मिशन के माध्यम से भूकंप के मामले में आम लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी तौकीर अकरम के द्वारा तैयार किया गया विशेष किस्म का बैनर व पम्पलेट सरकारी कार्यालयों, बस, रिक्शा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगाया जा रहा है। आकर्षक ढंग से तैयार किया गया पोस्टर में प्रशासन ने जीवन को अमूल्य बताते हुए जानकारी ही बचाव का सर्वोत्तम साधन है पर बल दिया है। पोस्टर में भूकंप से पहले, भूकंप के समय तथा भूकंप के बाद क्या करें, क्या न करें के टिप्स दिये गये हैं।
भूकंप के पहले की तैयारी: आपातकालीन उपयोग की वस्तु जैसे टार्च, ट्रांजिस्टर, मोबाइल, फर्स्ट ऐड बाक्स, नगद पैसा, जूता आदि तैयार रखें। घरों की दरार व क्षतिग्रस्त दीवार आदि की मरम्मत करा लें। टूटने वाली वस्तुओं को आलमीरा में बंद रखे। बिजली कनेक्शन ठीक करा लें, गैस के पाइप को हमेशा चेक करते रहें। सभी रूम में सुरक्षित स्थान चिन्हित कर एक मजबूत चौकी, टेबुल, या पलंग रखे।
भूकंप के समय क्या करें:- भूकंप के समय तुरंत किसी मजबूत टेबुल या चौकी के नीचे शरण लें। कांच की खिड़कियों, दरवाजों, आलमारी व दर्पण से दूर रहे। लिफ्ट का प्रयोग न करें तथा घर में भगदड़ न मचाएं व शांति बनाए रखें।
भूकंप के दौरान बचें:- क्षतिग्रस्त स्थान या इमारतों के आस-पास भीड़ न लगाये, पानी बर्बाद न करें, यह आग बुझाने में काम आ सकती है। अपवाह न फैलायें और न ध्यान दें। चिकित्सा सुविधा आने तक इंतजार करें।
भूकंप के बाद:- रेडियो को खुला रखे जिससे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। सभी मशीनरी उपकरण जैसे टी, फ्रीज, गैस आदि को फौरन बंद कर दें। मलवे से अपने पैरों की सुरक्षा के लिए जूते पहने। भूकंप के बाद अपने घर या मकान में हुये क्षति का आकलन के बाद ही प्रवेश करें।
0 comments:
Post a Comment