Tuesday, November 8, 2011

जांच का दूसरा दौर आरंभ, पूरी योजनाओं की जांच शुरू

अररिया : जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने विकास योजनाओं की जांच का दूसरा चरण आरंभ कर दिया है। अब सिर्फ चल रहे योजनाओं का ही जांच नही होगी बल्कि पूर्ण हुये कार्यो की भी गुणवत्ता जांचा जायेगा। मंगलवार को समाहरणालय स्थित आत्मन सभा कक्ष में प्रात: अधिकारियों व अभियंताओं की बैठक बुलायी गयी। डीएम की अनुपस्थिति में डीएम के ओएसडी तथा विकास शाखा के प्रभारी संजय कुमार ने प्रखंडवार योजनाओं की सूची प्रतिनियुक्त अधिकारी व अभियंता को देकर रवाना किया। मंगलवार को मुख्य रूप से बीआरजीएफ तथा मुख्यमंत्री सेतु योजनाओं की सूची जांच के लिए दी गयी है। फारबिसगंज प्रखंड के लिए डीपीआरओ विधानचन्द्र यादव, व आरईओटू के ईई मनोज कुमार, पलासी के लिए एसडीसी रंजन चौहान व एई राम प्रसाद भरगामा के लिए फारबिसगंज डीसीएलआर मुकेश कुमार सिन्हा व एई मुकेश कुमार सिंह, रानीगंज प्रखंड के लिए डीपीओ अमरदीप तिवारी व भवन प्रमंडल ईई रामएकबाल पंजियार, नरपतगंज के लिए डिप्टी ईओ बीके सिंह व एई अनिल कुमार व कुर्साकांटा के लिए एसडीओ डा. विनोद कुमार व एई ललन प्र. को भेजा गया है। जबकि अररिया, जोकीहाट तथा सिकटी में मंगलवार को जांच दल नहीं भेजा जा सका। बैठक में फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह, ईएम शोभा रानी, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल आदि भी उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment